उच्च शिक्षा मंत्री ने हल्द्वानी में किया शौर्य दीवार का उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2017 - 07:08 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने हल्द्वानी में शौर्य दीवार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2019 तक राज्य को पूरी तरह से शिक्षित बनाया जाएगा। शिक्षा के विकास के रास्ते में किसी भी तरह की बाधा को नहीं आने दिया जाएगा।  

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक हिंदी पुस्तक को प्रकाशित किया जाए, जिसमें शौर्य दीवार पर प्रदर्शित 54 वीरों की गाथा हो। इस पुस्तिका को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि स्थाई कुलसचिव की नियुक्ति भी की जाएगी। 

धन सिंह रावत ने बताया कि विश्वविद्यालय के कम्युनिटी रेडियो का विस्तार कर शिक्षा संबंधी कार्यक्रम आरम्भ किए जाएंगे। इसके साथ-साथ युवाओं को आइएएस बनाने के लिए सरकार मुफ्त प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है।