धन सिंह रावत ने पर्यटन नगरी खिर्सू में गेट का किया शिलान्यास, क्षेत्रवासियों को दी विकास की सौगात
punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 11:40 AM (IST)

पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अन्तर्गत धारखोला व बुुदेशू में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत पीबीसी राशन कार्डो का वितरण किया। वहीं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड खिर्सू के चोरकंड़ी गांव हेतु मोटर मार्ग के प्रथम चरण के अंतर्गत 2.10 किमी. की लंबाई के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद डाॅ. रावत ने पर्यटन नगरी खिर्सू में गेट का भूमि पूजन व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में 3 दिनों में लगभग 56 करोड़ धनराशि की लागत की विभिन्न योजना का भूूमि पूजन व शिलान्यास किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड बना बनाए जा रहे है, जो गांव-गांव में वितरित किए जा रहे हैं। इस स्मार्ट कार्ड के बन जाने से देशभर में कहीं भी राशन खरीद सकते हैं। उनकी विधान सभा क्षेत्र में लगभग 70 हजार लोगों को उज्जवला गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि लगभग 1300 लोग जो गैस कनेक्शन से छूट गए हैं, उनकी पहचान कर उनका आवेदन पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता तथा राशन कार्ड की काॅपी, आवेदन उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें एक सप्ताह में उज्जवला गैस कनेक्शन योजना से लाभान्वित किया जा सके।
वहीं धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू ब्लाॅक का कोई भी राजस्व गांव बिना सड़क के नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के मानकानुसार जिस गांव में सड़क आ गई है, वह गांव सड़क से सम्पर्क गांव माना जाएगा। उन्होंने चैबट्टा में टैक्सी पार्किंग के लिए स्थान चिन्ह्ति कर पार्किंग तथा शौचालय बनाए जाने की बात कही।