उत्तरकाशीः धन सिंह रावत पहुंचे यमुना घाटी, बहुउद्देशीय शिविर में सुनीं जनता की समस्याएं

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 02:32 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3 दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने यमुना घाटी के नौगांव और पुरोला क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना।

जानकारी के अनुसार, पुरोला तहसील परिसर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर और जनता दरबार में धन सिंह रावत ने आम जनता की 4 दर्जन से अधिक समस्याओं को सुना, जिसमें कि आम आदमी पार्टी की रेखा नौटियाल के नेतृत्व में पहुंची महिलाओं ने मंत्री को ज्ञापन देकर क्षेत्र में स्मैक, चरस आदि की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में भेड़ पालकों के परमिट को 1 साल से बढ़ाकर 3 साल तक करने की अपील भी की।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने जनता को सभी समस्याओं को सुलझाने और मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए स्वीकृति दे दी गई है। इसके साथ ही जवाहर नवोदय धुन्गिर के मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए भी धनराशि स्वीकृत हो गई है। उन्होंने महाविद्यालय में पीजी कक्षाओं के संचालन की स्वीकृति प्रदान करते हुए 2019 से कक्षाएं शुरू करने की घोषणा भी की।
 

Nitika