धन सिंह रावत पहुंचे अल्मोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 11:33 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्त्ताओं के साथ मुलाकात की। 

जानकारी के अनुसार, धन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की केदारनाथ दूरबीन यात्रा के बहाने भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। हरीश रावत द्वारा केदारनाथ में हुए कार्यो पर सवाल उठाए जाने पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पूर्व सीएम पर हमला करते हुए कहा कि केदारनाथ यात्रा में गए सभी श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में किए गए कार्यों को ऐतिहासिक बताया है। इसके बावजूद भी केदारनाथ में दूरबीन लेकर पहुंचे हरीश रावत ने केदारनाथ पर सवाल उठाए हैं। 

राज्य मंत्री ने कहा कि नई केदारपुरी बसाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने 800 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं। केदारपुरी के अलौकिक दर्शन से यात्री और पुरोहित दोनों खुश हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत नाराज क्यों हैं इसके लिए उन्हें दूरबीन लेकर केदारनाथ जाना पड़ेगा।

Nitika