टिहरीः पर्यटन के लिए मशहूर धनौल्टी अब फ्लोरीकल्चर के लिए जाना जाएगा

punjabkesari.in Saturday, Jul 14, 2018 - 02:26 PM (IST)

टिहरीः टिहरी में स्थित धनौल्टी पर्यटन के लिए मशहूर है, लेकिन जल्द ही यह फ्लोरीकल्चर के लिए भी जाना जाएगा।
PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, पहाड़ों में पर्यटन के साथ-साथ फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने एक नई योजना बनाई है। इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने उत्तराखंड में मात्र एक जगह धनौल्टी को रूबन क्लस्टर घोषित किया है। जिसमें 13 गांव चयनित किए गए हैं। जिनमें बहुत जल्द पर्यटन के साथ ही किसान फूलों की खेती करेंगे। 
PunjabKesari
उद्यान विभाग द्वारा किसानों को ग्लेडियोलस प्रजाती के 10 हजार बल्ब वितरित किए जाएंगे और रूबन क्लस्टर के सीजीएफ के मद से पैसे भी दिए जाएगा। जिससे किसानों को पर्यटन के साथ आर्थिकी भी मजबूत होगी। रूबन क्लस्टर के तहत अन्य विभाग भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां काम करेंगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static