दृष्टिगत युवाओं को आपदा प्रबंधन का दिया जाए प्रशिक्षणः सीएम त्रिवेंद्र

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 06:39 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाए।

जानकारी के अनुसार, त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करना जरूरी है। आगजनी घटनाओं एवं वर्षाकाल के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना जरूरी है।

रावत ने कहा कि आपदा की चुनौतियों का सामना करने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कराई जाए। साथ ही ग्राम सभा में भी समय-समय पर लोगों को प्रशिक्षित किया जाए। स्कूलों में आपदा प्रबंधन से संबंधित सप्ताह में एक क्लास की व्यवस्था हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static