आपदा संबंधी सेमिनार का हुआ आयोजन, CM बोले- सतर्कता ही आपदा से बचने का माध्यम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 05:44 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): देहरादून में आपदा प्रबंधन विभाग ने हिमालय और आपदा से संबंधित विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई वैज्ञानिक मौजूद रहें।

हिमालय क्षेत्रों में आपदा को लेकर सीएम ने कहा कि मौजूदा समय में विकास और पर्यावरण को समानांतर लेकर चलना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सतर्कता ही आपदा से बचने का माध्यम है। विकास और पर्यावरण का समन्वय ध्यान में रखकर आपदा को रोका जा सकता है।

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक पीयूष रौतेला ने कहा कि सेमिनार में भूकंप पर विशेष चर्चा की गई है। राज्य में 200 से ज्यादा सालों से भूकंप नहीं आया है। भविष्य में उत्तराखंड में विशेषज्ञों ने बड़ा भूकंप आने की संभावना जाहिर की है।