हरिद्वार में 5 बायोडाइजेस्टर शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर हुई चर्चा

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2019 - 01:16 PM (IST)

ऋषिकेशः भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), गंगा एक्शन परिवार एवं फिक्की के संयुक्त तत्वाधान में हरिद्वार में 5 बायोडाइजेस्टर शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर चर्चा हुई। इस दौरान बीएचईएल प्रतिनिधि ने बताया कि कहा अब तक 20 शौचालय कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गए हैं, जिनमें से 3 ऋषिकेश में हैं।

बीएचईएल द्वारा कार्पोरेट सामाजिक दायित्व, फिक्की और गंगा एक्शन परिवार की संयुक्त पहल से 25 बायोडाइजेस्टर शौचालय कॉम्प्लेक्स के निर्माण का संकल्प लिया गया था और अब तक 20 शौचालय कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार हो गए है। उन्होंने कहा बायो डाइजेस्टर शौचालय सीवेज की समस्या का बेहतर समाधान है जो पर्यावरण के अनुकूल भी है। हरिद्वार और ऋषिकेश देश के प्रमुख आध्यात्मिक शहर है यहां पर देश सहित विश्व के अनेक देशों से साधक आते है अत: इन शहरों को स्वच्छ रखना जरूरी है। बायो डाइजेस्टर शौचालयों का निर्माण हरित और स्वच्छ कुम्भ की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इसके निर्माण से बाहर से आने वाले पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ तीर्थ क्षेत्र में सीवेज प्रबंधन एवं गंगा की स्वच्छता और पवित्रता को भी बनाएं रखा जा सकता है।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार और ऋषिकेश में बायोडाइजेस्टर शौचालय कॉम्पलेक्स के निर्माण से गंगा को शुद्ध, पवित्र और निर्मल बनायें रखने में काफी हद तक मदद मिलेगी। इसके साथ ही साल 2021 के कुम्भ से पहले हमारा लक्ष्य होना चाहिए की दिव्य गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाएं और उसे उसका वास्तविक स्वरूप प्रदान करें। स्वामी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा मेला कुम्भ देश की संस्कृति का प्रतीक है। कुम्भ मेला अध्यात्म के केन्द्र के साथ अपनी जड़ों से जुड़ने का एक माध्यम है। इसके माध्यम से लोग अपनी संस्कृति को पहचानते है, अपनी गौरवमयी संस्कृति के दर्शन करते है और इस गौरवमय संस्कृति के अंग बनते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static