मुख्य सचिव ने की बैठक, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन के सम्बन्ध में विचार-विमर्श

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 05:48 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना के सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड और शासन के मध्य हुई बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

ओमप्रकाश ने चमोली एवं रूद्रप्रयाग जनपदों को प्रोजेक्ट एरिया को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किए जाने के लिए शीघ्र कारर्वाई किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारियों को प्रशासनिक व्यय की आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र राजस्व विभाग को शीघ्र उपलब्ध करवाए जाने के भी निर्देश दिए।

वहीं मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को रेल विकास निगम लिमिटेड के साथ समन्वय बनाकर हर तरह की प्रशासनिक सहायता उपलब्ध करवाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि अवशेष कार्य को जल्द से जल्द टाईमलाईन सहित पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही कार्यों में गुणवत्ता, गति एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static