चारधाम यात्रा में महिलाओं द्वारा बनाए गए प्रसाद का किया जाएगा वितरण

punjabkesari.in Wednesday, May 02, 2018 - 05:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान प्रसाद को रोजगार का माध्यम बनाने को लेकर राज्य सरकार पहले ही अपनी नीति स्पष्ट कर चुकी है। इसको लेकर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी। 

गढ़वाल आयुक्त दिलीप जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में स्थानीय उत्पादों से प्रसाद बनाने को लेकर काम तेजी से चल रहा है। स्थानीय उत्पादन से प्रसाद जहां पकवानों के तौर पर श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे, वहीं इसको लेकर पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

बता दें कि सरकार का मुख्य उद्देश्य इससे महिलाओं को जोड़कर राज्य में स्वरोजगार उत्पन्न करना है।     

Nitika