उत्तरकाशी दुष्कर्म मामलाः पीड़ित परिवार को घर दिलाने की कवायद में जुटा जिला  प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 03:05 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पिछले दिनों नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म कर हत्या मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश जारी किए। हाइकोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है।

जानकारी के अनुसार, कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन पीड़ित परिवार को घर जुटाने की कोशिशों में जुट गया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान का कहना है कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें भकड़ा पटवारी चौकी में रखा गया है। इसके साथ ही कोर्ट के निर्देश पर पीड़ित परिवार के लिए नए घर को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी गई है। इससे पीड़ित परिवार को एक सुरक्षित स्थायी घर मिल सकेगा। 

बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले में संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को डीएम को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि पीड़ित परिवार के घर की स्थिति बहुत खराह है। घर की स्थिति खराब होने के कारण परिवार को बारिश के दौरान परेशानी हो सकती है। इसी के चलते उन्हें सुरक्षित घर में स्थानांतरित किया जाए। 
 

Nitika