निकाय चुनाव: जिलाधिकारी और SSP ने की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 04:30 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी के चलते जिलाधिकारी नैनीताल और एसएसपी ने संयुक्त रूप से निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शांतिपूर्वक मतदान कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। 

नैनीताल के लिए सभी पोलिंग पार्टियां रविवार सुबह 8:00 बजे रवाना होंगी। जिले में लगभग 500 कर्मचारी निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए हैं, जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस और पीएसी के लगभग 2000 जवानों को लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम नैनीताल ने बताया कि निर्वाचन में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के दौरान किस तरह से प्रत्याशियों तथा मतदाताओं से पेश आना है, इसको लेकर अवगत कराया गया है। साथ ही संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों पर चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

वहीं दूसरी तरफ पुलिस सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को किसी भी तरह से गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान निपटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को जरूरी हिदायतें दी गई है।

Deepika Rajput