जिला निर्वाचन अधिकारी ने नेताओं के साथ की बैठक, आचार संहिता का पालन करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2019 - 12:33 PM (IST)

बागेश्वरः 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी के चलते प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले में चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत के लिए कमर कस ली है। वहीं मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने आचार संहिता के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उसका सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नेताओं को चुनावों में होने वाले हर छोटे से छोटे खर्च का भी हिसाब रखने की सलाह दी। बता दें कि जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद एक तरफ जहां प्रचार सामग्री हटाने का काम जोर शोर से चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों को भी आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static