जिला अधिकारी ने करवाया संयुक्त मॉक ड्रिल, अस्पताल प्रबंधन की कमियां आई सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 12:59 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): देहरादून के 3 प्रमुख शहरों में भीषण आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इस शॉर्ट सर्किट से 30 लोग घायल हो गए। आपदा प्रबंधन को आग लगने की सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई।

इस घटना से पहले तो लोगों में हड़कंप मच गया लेकिन कुछ देर बाद पता चला कि यह देहरादून अस्पताल और आपदा प्रबंधन की संयुक्त मॉक ड्रिल करवाई गई है। राजधानी के जिला अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुए हादसे के बाद आपदा विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त अभ्यास किया।

इसकी जानकारी जिलाधिकारी और आपदा सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा पहले ही दे दी गई थी। इस संयुक्त अभ्यास में अस्पताल प्रबंधन की कमियां सामने आई। मॉक ड्रिल के दौरान जब घायलों को देहरादून अस्पताल ले जाया गया तो मौके पर स्ट्रेचर ही नहीं मिले। इस बात से अस्पताल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।