कोरोना की रोकथाम के लिए नैनीताल का जिला कारागार बना प्रिवेंटिव डिटेंशन सेंटर
punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 02:22 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की रोकथाम के लिए बुधवार को नैनीताल के जिला कारागार को कोरोना प्रिवेंटिव डिटेंशन सेंटर घोषित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मई में जिला कारागार को कोरोना प्रिवेंटिव डिटेंशन सेंटर बनाने हेतु राज्य के अपर सचिव गृह को अपनी संस्तुति प्रेषित की थी। राज्य सरकार ने जिलाधिकारी की संस्तुति के आधार पर जिला कारागार नैनीताल को कोरोना प्रिवेंटिव डिटेंशन सेन्टर घोषित कर दिया गया है।