कम बजट पर नाराज हुए जिलाधिकारी, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 06:35 PM (IST)

हरिद्वारः जिलाधिकारी दीपक रावत ने रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन की बैठक की। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा के दौरान विधानसभा क्षेत्र लक्सर और खानपुर को कम बजट दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। 
 

जिलाधिकारी ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैन्तूरा को निर्देश दिए कि आपदा के दौरान विधानसभा क्षेत्र लक्सर और खानपुर को प्राथमिकता के आधार पर बजट वितरित किया जाना चाहिए। इसके साथ-साथ उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन से बजट को 28 फरवरी तक खर्च लिया जाए।

दीपक रावत ने निर्देश दिए कि जनपद में जितने भी मित्रों को प्रशिक्षित किया गया है, उनकी सूची जिलाधिकारी कार्यालय को जल्द ही उपलब्ध करवाई जाए। इससे यह पता चल सकेगा कि जिले में कितने प्रशिक्षित आपदा मित्र है। 

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके के द्वारा आपदा कार्यों की जांच के लिए ड्रोन कैमरे की मांग की गई। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों के वाहनों में प्राथमिक उपचार के लिए किट आवश्यक रूप से होनी चाहिए।