राम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में उत्तराखंड में मनाई गई दीवाली

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 03:41 PM (IST)

देहरादूनः अयोध्या में बुधवार को राममंदिर शिलान्यास के बाद उत्तराखंड में लोगों ने मिठाइयां बांटी, दीए जलाए और आतिशबाजी कर अपनी खुशी मनाई।

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास को दीयों की रोशनी से जगमग कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए दीवाली मनाई। राम मंदिर शिलान्यास की खुशी मनाने में कांग्रेस भी पीछे नहीं रही।

प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देहरादून के नैशविले रोड स्थित मोहन मंदिर में देसी घी के दीए जलाए और मिठाई बांटी। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने अपने घर में भगवान राम की पूजा-अर्चना की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एवं सांसद अजय भटट की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुंदर रंगोली बनाई गई, रामायण के सुंदर कांड का पाठ किया गया, मिठाइयां बांटी गईं और दीए जलाए गए। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।

सांझ ढलते ही लोगों ने अपने घरों की चारदीवारी पर दीए और मोमबत्तियां जलाकर राममंदिर शिलान्यास की खुशी में दीवाली मनाई। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी भी की।

Nitika