लोकसभा चुनावः DM और SSP ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 03:37 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लोकसभा चुनावों को लेकर मतदान स्थल बनाए गए है। इसी के चलते देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती के द्वारा मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया।

जानकारी के अनुसार, डीएम और एसएसपी के द्वारा मतदान स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों का बारीकी से मुआयना किया गया। इसके साथ ही देहरादून के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया गया। स्थानीय पुलिस को क्षेत्र में लगातार गश्त करने और चुनाव से पहले सुरक्षा से जुड़ी हर तरह की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए।

वहीं संवेदनशील पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में मतदान केंद्र के बारे में जानकारी भी ली। पोलिंग पार्टियों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए।

Nitika