रुद्रप्रयागः DM ने मेरिट सूची में स्थान पाने वाले 29 बच्चों को ट्राफी देकर किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 06:44 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले रुद्रप्रयाग जिले के 29 बच्चों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के द्वारा जिला सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

शिक्षा विभाग ने सम्मान समारोह का किया आयोजन 
जानकारी के अनुसार, श्रेष्ठता सूची में आने वाले छात्रों को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बच्चों को आने वाले समय में अपना भविष्य निर्धारण करने के गुर भी सिखाए गए। डीएम ने बच्चों द्वारा पूछे गए अनेकों सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने भविष्य में जिले के लिए रोल मॉडल बनने की सलाह भी दी। डीएम ने कहा कि अगले साल से मेरिट सूची में स्थान लाने वाले बच्चों के साथ ही संबंधित बच्चों के अध्यापकों और परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

बच्चों ने सफलता का श्रेय अध्यापकों और परिजनों को दिया 
वहीं बच्चों ने भी इस सम्मान को पाकर अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों और माता पिता को दिया। बता दें कि इस समारोह में बच्चों के साथ-साथ उनके परिजन और अध्यापक भी मौजूद रहे। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं के 21 और बारहवीं के 8 बच्चों ने मेरट सूची में स्थान प्राप्त किया, यह जिले के लिए गौरव की बात है। 
 

Nitika