DM ने चीन-नेपाल सीमा से सटे गांवों में मोबाइल नेटवर्क के कार्य में तेजी लाने के निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 11:13 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जनपद के सैकड़ों ग्रामीणों को अब नेपाल के मोबाइल नेटवर्क के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा। केन्द्र सरकार की ओर से इन गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।

संचार क्षेत्र से जुड़े भारत की जिओ और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुल 146 गांवों को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। बीएएनएल 141 जबकि जिओ कंपनी को 54 गांवों में मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चैहान ने इस कार्य की समीक्षा करते हुए संचार कंपनियों को युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिओ कंपनी को मानसून सीजन के मद्देनजर दारमा घाटी में एक सप्ताह के अदंर टावर लगाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static