उत्तरकाशीः बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर DM ने की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Nov 22, 2018 - 06:11 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में इस साल सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के चलते पिछले 3 महीनों में लगभग 50 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा बढ़ रही सड़क दुर्घटना पर लगाम नहीं लगा पा रही है। 

जानकारी के अनुसार, इन दुर्घटनाओं को लेकर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रत्येक विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डेंजर जोन पर साइड बोर्ड लगाए जाए। ओवर स्पीड को रोकने के लिए नियमित चैकिंग अभियान चलाया जाए। 

वहीं डीएम ने पुलिस सहित आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि ओवर स्पीड और यातायात का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बीआरओ सहित लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। 

Nitika