हरिद्वारः गंगा घाटो का DM ने किया निरीक्षण, अतिक्रमण हटाओ अभियान में लाई गई तेजी

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 06:26 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं नैनीताल हाईकोर्ट के द्वारा गंगा की स्वच्छता के निरीक्षण के लिए नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर शनिवार को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। 

HC द्वारा नियुक्त कोर्ट कमिश्नर कल पहुंचेंगे हरिद्वार 
जानकारी के अनुसार, कोर्ट कमिश्नर के दौरे की सूचना के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान में और भी तेजी आ गई है। इसके साथ ही हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत के द्वारा शुक्रवार को गंगा घाटो का निरीक्षण किया। डीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत अवैध रूप से बनाए गए घर, दुकानों और धोबी घाटो को भी हटवाया। 

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाईः डीएम 
डीएम दीपक रावत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी जो लोग दोबारा से अतिक्रमण कर रहे हैं, उनके सामान को पुलिस और नगर निगम को जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के बावजूद भी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  
 

Nitika