सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएम ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jun 29, 2018 - 11:10 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकरियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में नशे के उपयोग करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। 

बैठक में डीएम ने अधिकरियों को निर्देश देते हुए कहा कि निरन्तर चैंकिग अभियान चलाया जाए। इसके साथ-साथ चालान आदि करने पर लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक अपने एक लापरवाही से लोगों के जीवन को खतरे में डालता है। उन्होंने कहा कि सड़क पर आवाजाही करने वालों की सुगम सुरक्षित यात्रा करवाना हमारी प्राथमिकता है।

बता दें कि डीएम ने जिले में हुई सड़क दुर्घटना के दारन मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस अतिरिक्त वह रात के आना-जाने वाले वाहनों की अचानक छापामारी कर वाहन चालकों का एल्कोमीटर लगाकर नशे की जांच की। 
 

Nitika