जनता दरबार से गायब 9 अधिकारियों का DM ने मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 06:10 PM (IST)

नई टिहरी: डीएम सोनिका के जनता दरबार में कुल 9 शिकायतें दर्ज की गई। उन्होंने अधिकारियों को समय के साथ शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में अधिकांश अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए 9 अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया है। 

इस दौरान 9 शिकायतें दर्ज हुईं। कार्यक्रम में प्रतापनगर के म्यूंडा की शारदा देवी ने मजदूरी भुगतान का मामला उठाया। इसके साथ-साथ चंबा के शिवचरण बहुगुणा, बिडोन नागणी की गीता देवी के एनएच भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि का मुआवजा भुगतान करने की मांग की जिस पर डीएम ने एसएलओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

इसके अतिरिक्त केमसारी बौराड़ी की अफरोज बानू ने टिन शैड कालोनी में आबंटन का मामला उठाया। कोट क्यूलागी की हंसा रमोला ने मकान का प्रतिकर, गणोली के जनार्दन प्रसाद ने फर्जी रजिस्ट्री के संबंध में शिकायत की।