हरिद्वारः गंगा घाटों की स्वच्छता को लेकर DM ने की बैठक, नगर निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 02:07 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने शनिवार को गंगा स्वच्छता और घाटों पर भण्डारों के आयोजन पर रोक लगाने को लेकर गैर सरकारी संस्थाओं के साथ बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने नगर निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा स्वच्छता के कार्य में बाधा पहुंचा रहे क्रिया कलापों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाए। हरकी पैड़ी या गंगा घाट पर जरुरतमंदों को भोजन करवाने के बाद गंदगी फैलाने वालों पर रोक लगाई जाई।

वहीं डीएम ने कहा कि किसी भी व्यवसायी या संस्था द्वारा घाटों पर सार्वजनिक भोजन/भंडारों आदि का आयोजन न किया जाए इसके लिए सभी को चेतावनी जारी कर दी जाए। इसके साथ ही यदि फिर भी किसी के द्वारा ऐसा करते पाया जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static