उत्तरकाशीः रन फॉर यूनिटी में मशाल लेकर दौड़े डीएम, बच्चों और ITBP के जवानों ने भी लिया हिस्सा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 06:15 PM (IST)

उत्तरकाशीः देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इसी के चलते उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न जिलों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले में सरदार पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही आशीष चौहान रन फॉर यूनिटी में बच्चों, आईटीबीपी और पुलिस क जवानों के साथ मशाल लेकर दौड़े। 
PunjabKesari
बता दें कि रन फॉर यूनिटि दौड़ कीर्ति इंटर कॉलेज से शुरू होकर ज्ञानसू होते हुए वापस कीर्ति इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। रन फॉर यूनिटि दौड़ में पुलिस, आईटीबीपी, एनसीसी कैडेट सहित विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static