मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क, DM ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:53 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटो में हरिद्वार सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के चलते हरिद्वार प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। 
PunjabKesari
नाराज डीएम ने नगर निगम के एएनएस और इंजीनियर के वेतन पर लगाई रोक 
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने जिले में सबसे अधिक जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने भगतसिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और न्यू हरिद्वार के पास नालों की समय पर सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम के पहुंचने पर साफ-सफाई शुरू करवाने पर नाराज डीएम ने नगर निगम के एएनएस और इंजीनियर के वेतन पर रोक लगा दी। 
PunjabKesari
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 
डीएम ने कहा कि उन्होंने सारे हरिद्वार नगर निगम में 72 नालों की सफाई का टेंडर किया हुआ है और जब तक यह सारे नाले साफ नहीं किए जाते तब तक इनका वेतन जारी नहीं होगा। बता दे कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में हरिद्वार सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static