मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क, DM ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 10:53 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटो में हरिद्वार सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के चलते हरिद्वार प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। 

नाराज डीएम ने नगर निगम के एएनएस और इंजीनियर के वेतन पर लगाई रोक 
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने जिले में सबसे अधिक जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने भगतसिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और न्यू हरिद्वार के पास नालों की समय पर सफाई ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम के पहुंचने पर साफ-सफाई शुरू करवाने पर नाराज डीएम ने नगर निगम के एएनएस और इंजीनियर के वेतन पर रोक लगा दी। 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 
डीएम ने कहा कि उन्होंने सारे हरिद्वार नगर निगम में 72 नालों की सफाई का टेंडर किया हुआ है और जब तक यह सारे नाले साफ नहीं किए जाते तब तक इनका वेतन जारी नहीं होगा। बता दे कि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में हरिद्वार सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Nitika