उत्तरकाशीः डीएम ने 16 लाख की लागत से निर्मित रिवर फ्रंट पार्क का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 10:41 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के नवीन पहल और अथक प्रयास से ओएनजीसी (तेल और प्राकृतिक गैस आयोग) के अन्तर्गत ज्ञानसू  में 16 लाख की लागत से रिवर फ्रन्ट पार्क का निर्माण किया गया। उन्होंने पार्क निर्माण में यु़द्ध स्तर पर कार्य करने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और ठेकेदार को बधाई दी।

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी ने बुधवार को निरीक्षण कर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को अवशेष कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौारन उन्होंने विश्व अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों को योग आदि क्रिया-कलाप करने के लिए एक नया स्थान समर्पित किया। डीएम ने कहा कि रिवर फ्रंट पार्क के पास नगर पालिका के सौजन्य से श्रीदेव सुमन पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। 

डीएम ने कहा कि पार्क के बनने से यहा लोगों की चहल-कदमी रहने के साथ लोगों को अपने घरों से बाहर समय बिताने के लिए अच्छा स्थान मिलेगा, जहां योग आदि शारीरिक अभ्यास भी कर सकेगें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static