नमामि गंगे योजना के कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 07:13 PM (IST)

हरिद्वारः देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नमामि गंगे योजना में हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने चंडीघाट में बन रहे गंगा घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने हरिद्वार में चंडीघाट सहित 4 जगहों पर कार्य किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी को इंजीनियरिंग द्वारा घाटों पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सामान्य स्नान घाट के साथ-साथ महिलाओं के लिए स्नान घाट और चेंजिंग रूम आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 75 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। 

योजना प्रबंधक ने बताया कि घाटों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 3 साल की अवधि दी है और इसके लिए 50 करोड़ रुपए की राशि दी गई है। इसके लिए 12 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके है। निर्माण कार्यों पर गुणवत्ता का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए वैज्ञानिक ढंग से जांच करवाई जा रही है।