डीएम ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 10:40 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पुराने विकास विभाग में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की अध्यक्षता में जिले के सभी अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को सुना। 

जानकारी के अनुसार, डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। जनता दरबार में अधिकत्तर शिकायतें सड़क मार्गों को लेकर थी। इसके साथ-साथ बिजली, पानी, पेंशन और आवास सहित कई शिकायतों को जनता दरबार में रखा गया। वहीं ग्राम पंचायत टेमरिया में वनीकरण के नाम पर कैट योजना में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने 3 अधिकारियों की टीम गठित कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के सख्त निर्देश दिए। 

इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कि जनता की शिकायतों को अनसुना नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। 


Nitika