DM ने शिकायत निवारण शिविर लगाकर सुनी जनता की समस्याएं, 16 शिकायतों को किया दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 10:50 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला सभागार में समस्या और शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। इस दौरान डीएम ने लोगों की समस्याओं का निवारण किया। 

जानकारी के अनुसार, डीएम ने शिविर में पहुंचे भिन्न-भिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही उन्होंने अधिकांश समस्याओं और शिकायतों को विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में मौके पर ही निस्तारण किया। शिविर में मुख्य रूप से लोगों के द्वारा पेयजल, आपसी विवाद, पेन्शन आदि समस्याओं को रखा गया।

वहीं आशीष चौहान ने शिविर में अधिशासी अभियंता जल संस्थान और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के अनुपस्थित रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। बता दें कि डीएम ने शिविर में लोगों की कुल 16 शिकायतें और समस्याएं दर्ज हुई। 
 

Nitika