उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क, DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 06:31 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में जनवरी महीने में होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी के चलते सोमवार को बागेश्वर जिले की जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।

जानकारी के अनुसार, बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए तमाम प्रयासों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही डीएम ने संबंधित अधिकारियों को मेले के दौरान नगर की सफाई, सुरक्षा, याताायत, पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मेले में देशी और विदेशी मेहमानों को आकर्षित करने के लिए इंतजाम करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में मेले के मुख्य मंच से होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कला और कलाकारों को उचित अवसर दिए जाने पर भी सहमति बनी।

वहीं डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि चुनाव के चलते इस बार तैयारी के लिए समय कम है। इसलिए सभी को पूरा जोर लगाकर काम करना होगा। उन्होंने समय से पूर्व सभी तैयारी और व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static