केंद्र और राज्य सरकार की बैंकों से संचालित होने वाली योजनाओं पर DM ने की बैठक

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 09:57 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बुधवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक ली। इस विशेष बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर की उपस्थिति में भारत और राज्य सरकार की बैंकों से संचालित होने वाली योजनाओं पर समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण अवधि में अर्थव्यवस्था और आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के लिए जितनी भी सरकारी योजनाएं बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान की जा रही है और आवेदनों को अभी तक बैंकों में लम्बित रखा गया है, उन सभी को 2 दिन के अंतर्गत निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि इन आवेदनों पर कोई आपत्ति है तो उन्हें स्पष्ट कर दर्ज कर दिया जाए। जिन आवेदनों पर स्वीकृति देनी है, उन आवेदकों को 15 दिन के अंदर स्वीकृति कर निस्तारित कर दें।

बता दें की डीएम ने लीड बैंक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक के अनिल कुमार झा को आर्थिकी सुधार के विषय में विशेष निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने अगली रणनीतियों के अनुपालन के लिए इस प्रकार की विशेष बैठक प्रतिमाह आयोजित किए जाने के भी निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static