उधमसिंह नगर के DM का हुआ तबादला, IAS अधिकारी रंजना राजगुरु ने संभाली जिले की कमान

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 05:25 PM (IST)

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड में उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल के तबादले के बाद आज 24वें जिलाधिकारी के रूप मे रंजना राजगुरु द्वारा जिले की कमान संभाली गई है। 2010 बैच की आईएएस अधिकारी रंजना राजगुरु ऊधमसिंह नगर में पहली महिला जिलाधिकारी है। वहीं इससे पहले इस जिले में कोई महिला जिलाधिकारी के पद पर तैनात नही रही है।

रंजना राजगुरु ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता जिले में सभी अच्छे प्रोजेक्टों को आगे बढ़ाना है। महिलाओं से संबंधित कार्यो ओर शिक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा। उनके द्वारा जिले के तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकारी जनता की जगह खुद को रख कर काम करे ताकि समय से लोगो के काम हो सके।

वहीं डीएम ने कहा कि जिले में सड़क हादसों और महिला उत्पीड़न को कम करने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जाएगी ताकि जिले में ही लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से निपटने के लिए भी ठोस रणनीति बनाई जाएगी।

Nitika