उत्तरकाशीः जनसुनवाई के लिए पहुंचे डीएम, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:56 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। 
PunjabKesari
परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के द्वारा 4 गांवों के ग्रामीणों की जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम को जखोल-सांकरी जल विद्युत परियोजना पर ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम के सामने जमकर नारेबाजी भी की। 

डीएम ने स्थगित की जनसुनवाई 
ग्रामीणों ने कहा कि पहले मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को दो, उसके बाद इस प्रकार की परियोजना का निर्माण किया जाए। डीएम ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जनसुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोबारा से जनसुनवाई की जाएगी।
PunjabKesari
बता दें कि सतलुज जल विद्युत परियोजना ने 44 मेगावाट की जखोल सांकरी जल विद्युत परियोजना का प्रस्ताव प्रशासन को दिया। इसका जखोल के ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static