उत्तरकाशीः जनसुनवाई के लिए पहुंचे डीएम, ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:56 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान के द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। 

परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर की नारेबाजी 
जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के द्वारा 4 गांवों के ग्रामीणों की जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम को जखोल-सांकरी जल विद्युत परियोजना पर ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। परियोजना के खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम के सामने जमकर नारेबाजी भी की। 

डीएम ने स्थगित की जनसुनवाई 
ग्रामीणों ने कहा कि पहले मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को दो, उसके बाद इस प्रकार की परियोजना का निर्माण किया जाए। डीएम ने ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए जनसुनवाई को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दोबारा से जनसुनवाई की जाएगी।

बता दें कि सतलुज जल विद्युत परियोजना ने 44 मेगावाट की जखोल सांकरी जल विद्युत परियोजना का प्रस्ताव प्रशासन को दिया। इसका जखोल के ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया। 
 

Nitika