जंगलों में आग लगने के मुद्दे पर डीएम ने जारी किया बयान, कहा- जानकारी देने पर मिलेगा इनाम

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 01:29 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में भीषण गर्मी के कारण वन संपदा जल रही है। इसी क्रम में हरिद्वार के वन भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। 

जिला प्रशासन ने वन अग्नि को लेकर कसी कमर 
जानकारी के अनुसार, मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों पर पिछले 2 दिनों से आग लगी हुई है। इसी को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इस मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार क्षेत्र में वन अग्नि से कुल 67 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित है। इसके अन्तर्गत 20 हेक्टेयर भूमि पर राजाजी नेशनल पार्क में आग लगी है, जबकि 4 हेक्टेयर क्षेत्र हरिद्वार के वन प्रभाग के अन्तर्गत आता है। 

मनसा देवी मंदिर की पहाड़ियों तक पहंची आग 
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए अगर किसी को भी वन क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलती है तो वह तुरंत जिला प्रशासन से संपर्क करे। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सूचना देता है कि वनों में आग किसी व्यक्ति के द्वारा लगाई जा रही है तो इस पर सूचना देने वाले उस व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि अगर कहीं सड़क निर्माण कार्य चल रहा है तो वहां कार्यरत कर्मचारी सड़क पर ऐसी कोई वस्तु ना छोड़ें, जिससे आग लगने का खतरा बना रहे।  

Nitika