DM ने लिया केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 10:42 AM (IST)

रुद्रप्रयाग( भूपेन्द्र भंडारी): जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

केदारनाथ धाम में निम द्वारा सरस्वती नदी पर बाढ़ सुरक्षा कार्य किया जा रहा है, जबकि पीडब्लूडी पैदल मार्ग निर्माण का कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि भगवान केदारनाथ के दर्शनों को आने वाले श्रद्वालुओं को दूर से ही मंदिर के भव्य स्वरूप के दर्शन हो सकेे इसके लिए पुराने पैदल मार्ग को चार से पांच मीटर तक खोदकर मलबे को हटाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो पीडब्लूडी द्वारा आगामी पांच दिसम्बर तक पूरा मलबा हटा लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने सरस्वती नदी पर चल रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि वह मजदूरों के लिए गर्म कपड़े मुहैया कराए ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े और निर्माण कार्यों में भी तेजी आ सके।