देहरादून के जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन नियंत्रण केंद्र का लिया जायजा

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 06:04 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले के जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को आपदा परिचालन केन्द्र में स्थापित नियंत्रण कक्ष (कन्ट्रोल रूम) में संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कन्ट्रोल रूम द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त होने वाली काॅल्स एवं उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी से प्राप्त की।

श्रीवास्तव ने कहा कि वृद्धजनों हेतु जारी हेल्पलाइन नम्बर पर जो काॅल्स होम आइशोलेशन किट एवं अन्य सहायता के लिए प्राप्त हो रहीं है, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि वृद्धजनों, निशक्त एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा यदि सैम्पलिंग के लिए टीम भेजने का अनुरोध किया जा रहा है तो इससे जिला सर्विलांस अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु अवगत करवा दिया जाए।

वहीं डीएम ने कहा कि हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त होने वाली काॅल्स पर तत्काल सहायता हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु अवगत करवाया जाए।

Content Writer

Nitika