सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें लोग: उत्तराखंड पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 05:30 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाहों पर लोगों से ध्यान नहीं देने की अपील की है।

अपर पुलिस महादिशेक अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ झूठे तथा भ्रामक संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे समाज में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की झूठी सूचना प्रसारित करना दंडनीय अपराध है। संबंधित जिला पुलिस द्वारा ऐसे भ्रामक संदेश प्रसारित करने वालों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि फेसबुक, ट्विटर या व्हाट्सएप्प में पोस्ट को डालने से पहले अपने विवेक से काम लें। कोई भी संदेश या वीडियो शेयर करने से पहले उसकी वास्तविकता का भी पता लगाएं। सोच विचार कर खबर की पुष्टि होने पर ही पोस्ट एवं शेयर करें। अन्यथा शेयर करने वालों पर भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।  
 

Deepika Rajput