खत्म हुआ 13 साल का इंतजार, टिहरी व प्रतापनगर को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 04:05 PM (IST)

देहरादूनः 13 साल के लंबे इंतजार के बाद टिहरी व प्रतापनगर के वासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। टिहरी व प्रतापनगर को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार है, जल्द ही इसे आवागमन के लिए खोला जाएगा।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया कि 13 साल के लंबे इंतज़ार के बाद टिहरी व प्रतापनगर को जोड़ने वाला डोबरा चांठी पुल बनकर तैयार है, जल्द ही इसे आवागमन के लिए खोला जाएगा। इस पुल के बन जाने से क्षेत्र की 2 लाख आबादी को फायदा होगा।

सीएम रावत ने इस पुल के निर्माण में लगे सभी श्रमिकों, अधिकारियों को बधाई दी है। बता दें कि 440 मीटर लंबा डोबरा चांठी पुल भारत का सबसे लंबा मोटरेबल सिंगल लेन झूला पुल है।

prachi