अभद्र व्यवहार के विरोध में डॉक्टरों ने की हड़ताल, मरीज हो रहे परेशान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 06:48 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड के बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने अभद्र व्यवहार के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया है। जिसके कारण मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता द्वारा डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इसका अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने विरोध किया तथा कार्य रोक दिया। बेस अस्पताल की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बन्द कर दी गई और सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही चलाई जा रही है। 

अस्पताल मे डॉक्टरों के साथ बदतमीजी और अभद्र व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिससे डॉक्टरों में भय का माहौल बना हुआ है। डॉक्टरों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक उनका कार्य शुरु नहीं होगा। अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और लैब टेक्नीशियनों का समर्थन डॉक्टरों को मिल रहा है।