स्वच्छता मिशन पर खड़े हो रहे सवाल, केदार घाट पर शवों को नोच-नोचकर खा रहे कुत्ते

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 10:48 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में गंगा के मायके उत्तरकाशी में ही स्वच्छ भारत मिशन गंगा सफाई की पोल खुलती नजर आ रही है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन जिले में स्वच्छता अभियान चला रहा है, तो वहीं शहर के नजदीक केदार घाट में गंदगी का अंबार लगा है। 

उत्तरकाशी जिले में स्वच्छता मिशन पर सवाल खड़ा करता हुआ एक मामला सामने आया है। यहां आए दिन लोगों की लाशें मिलती रहती हैं। इतना ही नहीं रविवार को भागीरथी नदी में एक अधजली लाश को कुत्ते नोच-नोचकर खा रह थे। उत्तरकाशी में नगर पालिका और जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

वहीं इस मामले पर घाट पर बैठे संत भी सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा गंगा स्वच्छता पर करोड़ों रुपए खर्च करना पूरी तरह से पैसे की बर्बादी करने के समान है।
 

Nitika