आज से पटरी पर दौड़ेगी दून-नई शताब्दी एक्सप्रेेस, केवल इन यात्रियों को मिलेगी अनुमति

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:48 PM (IST)

 

देहरादूनः देशभर में आज से अनलॉक-1 की शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत यात्रियों को भी सुविधा मिलने जा रही है। रेलवे विभाग के द्वारा आज से 200 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें उत्तराखंड से यात्रियों को लेकर दून-नई शताब्दी एक्सप्रेेस रवाना होगी। वहीं पहले ही दिन शताब्दी की सारी टिकटों की बुकिंग हो गई थी।

ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी
दून स्टेशन निदेशक गणेश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देश पर देहरादून नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस रवाना की जा रही है लेकिन यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून नहीं आएगी। यह कदम रैक की कमी के चलते उठाया गया है। वहीं ट्रेन के संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। ट्रेन को पूरी तरह सैनिटाइज किया जा चुका है। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के चेकिंग स्टाफ की भी तैनाती की गई है। 

कन्फर्म टिकट के बाद यात्रियों को ट्रेन में जाने की अनुमति
बता दें कि चेकिंग स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवा दिए गए हैं। ट्रेन में सिर्फ उन्हीं यात्रियों को जाने की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट और मास्क होगा। स्टेशन परिसर में दाखिल होने के लिए थर्मल स्कैनिंग से भी गुजरना होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static