25 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 05:31 PM (IST)

 सिखों की आस्था से जुड़े प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई की दोपहर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस वर्ष की हेमकुंड साहिब की यात्रा आरंभ हो जाएगी। 

 

हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से कपाट खोले जाने की तिथि घोषित की गई है।  कमेटी के प्रबंधक सेवा सिंह के अनुसार, 24 मई को हेमकुंड यात्रियों का पहला जत्था जोशीमठ के नजदीक स्थित गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा। 25 मई को कपाट खुलने पर यह जत्था पहली अरदास करेगा।

 

इसके साथ ही यात्रा आरंभ हो जाएगी। शीतकाल से पहले करीब पांच माह तक जारी रहने वाली हेमकुंड साहिब की यात्रा में हर वर्ष दुनिया भर से हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हिमालयन रेंज में स्थित इस पवित्र स्थल के दर्शनों के लिए करीब 17 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।