दून विश्वविद्यालय में डॉ. भक्त दर्शन पुरस्कार का आयोजन, कार्यक्रम में CM रावत ने की शिरकत

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 05:21 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दून विश्व विद्यालय में डॉ. भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार-2020 का आयोजन किया गया। साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 4 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. भक्त दर्शन के योगदान पर भी चर्चा की गई। साथ ही कुछ घोषणाएं भी की गई। साथ ही पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने सभी शिक्षकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से शिक्षकों को उत्कर्षठ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अगले साल से हर साल 12 फरवरी को डॉ. भक्त दर्शन उच्च शिक्षा गौरव पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गढ़वाल विश्वविद्यालय के वायस चांसलर रहे दलवीर सिंह रावत के नाम से टॉपर छात्रों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Nitika