उत्तराखंडः हल्द्वानी और ऋषिकेश में कोरोना अस्पताल बनवा रहा DRDO, वेंटिलेटर का भी इंतजाम

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 01:27 PM (IST)

 

देहरादूनः कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, डीआरडीओ उत्तराखंड के हल्द्वानी और ऋषिकेश में 2 कोविड ​​अस्पताल बना रहा है। डीआरडीओ के अधिकारियों के अनुसार, हल्द्वानी के अस्पताल में 500 बेड होंगे, जिसमें 375 ऑक्सीजन बेड और 125 वेंटिलेटर बेड होंगे, जबकि ऋषिकेश में 400 ऑक्सीजन बेड और 100 वेंटिलेटर बेड होंगे।

वहीं इससे पहले, डीआरडीओ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में 750-बेड वाला अस्थायी कोरोना अस्पताल स्थापित किया था और बडगाम जिले में 500-बेड के कोरोना अस्पताल का निर्माण शुरू किया था। बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 8,390 नए कोरोना मामले और 118 मौतें हुईं। इसके साथ, कोरोना के मामले बढ़कर 2,38,383 तक पहुंच गए हैं।
 

Content Writer

Nitika