पेयजल कर्मचारियों का 20वें दिन भी धरना जारी, कहा- वेतन नहीं, तो काम भी नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2018 - 06:04 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पेयजल कर्मचारियों ने 20वें दिन भी अपना धरना जारी रखा। उनका कहना है कि 3 महीने में उन्हें मुश्किल से एक महीने का वेतन मिलता है। 

कर्मचारियों ने अपने वेतन और पैंशन सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार से नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि सरकार ने उनके साथ समझौता करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। सरकार ने 15 फरवरी तक वेतन के भुगतान करने के लिए कहा था लेकिन उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया। 

बता दें कि कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि 21 फरवरी तक जनवरी महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो आन्दोलन को ओर व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।