पेयजलकर्मी 22 फरवरी से फिर करेंगे प्रदेशव्यापी तालाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 03:28 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पेयजल अधिकारी और कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति का पेयजल मुख्यालय में चल रहा धरना 18वें दिन भी जारी रहा। प्रशासन से हुए समझौते के अन्तर्गत मांगों पर कार्रवाई ना किए जाने पर कर्मचारी में आक्रोश है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की खबर नहीं लेते और तीन महीने में एक महीने का वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। 

पेयजल कर्मचारियों ने मांग करते हुए कहा कि सरकारी विभागों की तरह पेयजल कर्मचारियों को भी नियमित वेतन दिया जाए। आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों ने 21 फरवरी तक मांगों पर कार्रवाई ना होने पर 22 फरवरी से राज्यव्यापी तालाबंदी करने का ऐलान किया है। इसके साथ-साथ पेयजल निगम के राजकीयकरण ना होने तक उनका धरना जारी रहेगा। 

समिति के महामंत्री प्रवीन सिंह रावत ने कहा कि पेयजल मंत्री की अध्यक्षता में शासन से हुई बातचीत के अनुरूप जल्द से जल्द कार्मिकों की वेतन और अन्य समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया था लेकिन लंबा समय व्यतीत होने के बाद भी समस्या जैसे की तैसी बनी है। उन्होंने कहा कि समझौते के अनुरूप 15 फरवरी तक वेतन भुगतान की बात कही गई थी लेकिन आज तक भुगतान नहीं हुआ है।